#Ramrahim #DeraSachaSaudha #BarnavaAshram<br />उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में राम रहीम की 40 दिन की पैरोल 23 नवंबर को खत्म हो गई है। राम रहीम अब किसी भी समय डेरे से वापस जेल जा सकता है। राम रहीम ने बुधवार रात को डेरे में सेवा करने आए करीब 500 सेवादारों को प्रसाद देकर वापस जाने के आदेश दे दिए। इसके बाद से बरनावा से सेवादार प्रेमियों का वापस आना शुरू हो गया है।<br />